Jyoti Swarnim Welfare Society visited Dehradun Railway Station and interacted with the Project Manager of Dehradun Railway Child Helpline 1098.
आज ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर जाकर देहरादून रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के प्रोजेक्ट मैनेजर से उनके कार्य प्रक्रिया व बाधाओं के बारे में जाना। वहां उपस्थित लोगों को 1098 हेल्पलाइन से अवगत कराया। उन्होंने विस्तार से बताया की किस तरह चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 रेलवे पर आने वाले लोगों की सहायता हेतु प्रयासरत है और उनकी कुशलता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने ये भी समझाया कि किस प्रकार हम जन सामान्य की मदद कर सकते हैं और सरकार द्वारा चलाई गई इस हेल्पलाइन का प्रचार कर सकते हैं और लोगों को उसका लाभ दिलवा सकते हैं। हम सभी उन्हें धन्यवाद देते हैं और उनके इस अथक प्रयास में उनके साथ खड़े हैं।



