Diwali Gift Distribution Drive at Kusum Vihar Singhal Anganwadi
करुणा और उदारता की भावना के साथ, FCIT ने ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से कुसुम विहार सिंहल आंगनवाड़ी में दीपावली उपहार वितरण अभियान आयोजित किया। इस अवसर पर बच्चों को आटा, किताबें और स्नैक्स भेंट किए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशियों की मुस्कान खिल उठी।
“जॉय ऑफ गिविंग” थीम के तहत, इस पहल ने समाज में उदारता फैलाने और जरूरतमंदों के जीवन में खुशियों की रोशनी लाने का संदेश दिया।
इस आयोजन में प्रधानाचार्या वास्पी शर्मा और ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसाइटी की प्रमुख सदस्या ज्योति जी भी उपस्थित रहीं ,जिन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की और सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पण को प्रोत्साहित किया।
आइए हम सभी इस दीपावली पर अपने साथ साथ दूसरों के घरों को भी रोशन करें और हर ओर खुशियां बिखेरें।


