Events, Sports

Environment Sectional Award 2024

पर्यावरण प्रहरी सम्मान – 2024 देहरादून, स्पेक्स देहरादून, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी (गति), हिम फाउंडेशन, मंथन वेलफेयर सोसाइटी, कुसुम कांता फाउंडेशन, सनराइज एकेडमी और ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसाइटी ने दून लाइब्रेरी एवं शोध संस्थान देहरादून में पर्यावरण प्रहरी सम्मान -2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसका उद्देश्य समाज सेवकों, नगर निगम पार्षदों, सुपरवाइजरों तथा स्वच्छता कर्मियों को पर्यावरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करना है जिससे वे अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक संवेदनशील हो।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष साहित्य, संस्कृति एवं कला परिषद, माननीय श्रीमती मधु भट्ट एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उप नियंत्रक सिविल डिफेंस श्री एस के साहू रहे।

ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष ज्योति जी ने कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद संबोधन दिया व सभी युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

Leave A Comment

Your Comment
All comments are held for moderation.