Events

Felicitation ceremony, certificates of honor and gifts were presented at Kusum Vihar Anganwadi.

“मुझे गर्व है कि मैं नारी हूँ”

समाज उत्थान के प्रति समर्पित विशिष्ट महिलाओं का सम्मान करने हेतु

6 मार्च 2023, ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसाइटी की पूरी टीम कुसुम विहार आंगनवाड़ी में एकत्रित हुई। सम्मान समारोह में सभी को सम्मान पत्र व उपहार प्रदान किए गए। श्री अजय शर्मा (मंडल अध्यक्ष), श्री शशिभूषण जोशी (उपाध्यक्ष), श्री मनोज दीवान (मंडल मंत्री), श्री राजपाल सिंह पयाल (पार्षद), श्री गौरव अग्रवाल (मसूरी अध्यक्ष), ज्योति जी (प्रेसिडेंट – ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसाइटी), स्वर्णिम जी आदि की गरिमामई उपस्थिति ने समारोह को नए आयाम दिए। सम्मान समारोह में मीना यादव, वैजन्ती माला(धर्मपुर विधानसभा नगर मण्डल महिला मोर्चा अध्यक्ष), सीमा शर्मा, प्रभा सकलानी, कुसुम शर्मा, अनीता राठौर, वंदना बर्थवाल, उचिता शर्मा (एंजल), रेखा चुड़ासना, शकुंतला इष्टवाल जी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोनल गर्ग व विवेक शर्मा ने किया।

Leave A Comment

Your Comment
All comments are held for moderation.