Events

NGO’s President Mrs. Jyoti was honored by Robust World.

समाज सेवा मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। जरूरतमंदों की सहायता करना, आवश्यकता पड़ने पर समाज कल्याण के लिए अपना समय देना, ये सभी समाज कल्याण के उत्प्रेरक हैं। ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी भी समाज कल्याण व उत्थान में सतत रूप से प्रयासरत है। इसलिए दिनांक 9 सितम्बर 2023, को रोबस्ट वर्ल्ड द्वारा हमारी एनजीओ की अध्यक्षा ज्योति जी को सम्मानित किया गया। हम सभी उन्हें अपने मार्गदर्शक के रूप में पा कर गौरवांवित महसूस करते हैं।

Leave A Comment

Your Comment
All comments are held for moderation.