गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में आज 30 सितम्बरको सनराइज अकादमी के प्रांगण में कुसुम कांता फाउन्डेशन, मंथन वेलफेयर सोसायटी, स्पैक्स, हिम फाउन्डेशन, ज्योति स्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी, गति फाउन्डेशन और सनराइज एकेडमी के तत्वाधान में तृतीय पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदूषण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी चन्दन सिंह रावत जी उपस्थित रहेें, जिन्होेंने कार्यक्रम में पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक किया और प्रदूषण के विषय में जानकारी दी कि किन कारणों से प्रदूषण होता है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवजलन के साथ हुआ तत्पश्चात सनराइज एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने रामधुन, और गाँधीजी के प्रिय भजन ’वैष्णव जन’ की मधुर गायन प्रस्तृति दी।
ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी
DETAILS
Start: Oct 02, 2023 @ 10:00 am End: Oct 02, 2023 @ 5:00 pm Cost: Free