आज दिनांक १६ नवम्बर २०२१ को ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी “एक कदम मानवता की और” ने दयानन्द वोमेन्स ट्रेनिंग कॉलेज ,देहरादून ( Dayanand Women’s Training College, Dehradun )के द्वारा आयोजित, ” महिला प्रकोष्ठ ” में सभी अध्यापिकाओं और छात्राओं के साथ सहभागिता की ” उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम ” के अंतर्गत महिलाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देकर ,उन्हें उधमी बनाने और भविष्य में रोज़गार से जुड़े तथ्यों पर जागरूक किया गया। साथ ही अवगत कराया की किस तरह ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी ” महिला उत्थान और महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और साथ- साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रही है।
ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी
" एक कदम मानवता कि ओर"
DETAILS
Start:
Nov 16, 2021 @ 10:00 am
End:
Nov 16, 2021 @ 5:00 pm
Cost:
Free
Website:
jyotiswarnimsociety.com
ORGANIZER
Phone:
0135 – 3503290
Email:
support@jyotiswarnimsociety.com
Website:
jyotiswarnimsociety.com
VENUE
9, Curzon Rd, Dalanwala, Dehradun, Uttarakhand 248001