देहरादून, स्पेक्स देहरादून, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी (गति),,हिम फाउंडेशन,मंथन वेलफेयर सोसाइटी, कुसुम कांता फाउंडेशन,सनराइज एकेडमी, ज्योति स्वर्णिम वेलफेयर सोसाइटी ने दून लाइब्रेरी एवं शोध संस्थान देहरादून में पर्यावरण प्रहरी सम्मान -2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य समाज सेवकों, नगर निगम पार्षदों, सुपरवाइजरों तथा स्वच्छता कर्मियों को पर्यावरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करना है जिससे वे अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक संवेदनशील हो।
इस कार्यक्रम में स्वागत तथा कार्यक्रम की रूपरेखा विदुषी निशंक द्वारा रखी गई।

यह सम्मान पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्तराखंड के 7 स्वयं सेवी संगठनों द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष साहित्य, संस्कृति एवं कला परिषद, माननीय श्रीमती मधु भट्ट एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उप नियंत्रक सिविल डिफेंस श्री एस के साहू रहे।

सम्मान समारोह में मुख्य अथिति मधु भट्ट द्वारा अपने संबोधन में कहा कि आज पर्यावरण प्रहरी सम्मान देने वाली सभी संस्थाएं बधाई की पात्र हैं जिन्होंने इस गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया।

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने कार्य करने वाले सभी सम्मानित जनों को साधुवाद देते हुए कहा कि आपके द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। आज की युवा पीढ़ी अगर इसी प्रकार समाज कल्याण व पर्यावरण संरक्षण हेतु आगे बढ़े तो हम उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश को एक दिशा देने का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने परिषद् के कार्यों की जानकारी भी सभी के सम्मुख प्रस्तुत की।

ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी

DETAILS

Start:
Oct 05, 2024 @ 10:00 am 
End:
Oct 05, 2024 @ 5:00 pm
Cost:
Free

ORGANIZER

Phone:
0135- 2788059

Website:
www.jyotiswarnimsociety.com

VENUE

ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी 

PRINT MEDIA – BULAND WANI