अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 8 मार्च 2022 को ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी “एक कदम मानवता की ओर…” ने दयानंद वूमेंस ट्रेनिंग कॉलेज डालनवाला में संगीत तथा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन दिया। निर्णायक मंडल में श्री अमित कपूर जी ने संगीत प्रतियोगिता का विश्लेषण किया जिसमें दीपिका रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ श्रीमती उमा शुक्ला जी व श्री सुरजीत दास जी ने नृत्य प्रतियोगिता का विश्लेषण किया जिसमें पंजाबी डांस ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती आरती दीक्षित जी ने बच्चों को नवीन अवसर प्रदान करे तथा भविष्य की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में संस्था की संस्थापिका ज्योति जी, स्वर्णिम जी, श्री गौरव अग्रवाल जी, श्रीमती आरती दीक्षित जी, श्री विवेक शर्मा जी, सोनल गर्ग जी, नीरजा अंतिवान जी तथा सभी शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी छात्राओं, कार्यकर्ता, स्टे एंड मूव हॉलीडेज, डी एस कंपनी, दुर्गा ज्योतिष धाम आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी
" एक कदम मानवता कि ओर"
DETAILS
Start:
Mar 08, 2022 @ 10:00 am
End:
Mar 08, 2022 @ 5:00 pm
Cost:
Free
Website:
jyotiswarnimsociety.com
ORGANIZER
Phone:
0135 – 3503290
Email:
support@jyotiswarnimsociety.com
Website:
jyotiswarnimsociety.com
VENUE
Women’s Training School, Dalanwala