कोविड महामारी जिसने जनसामान्य में त्राहि त्राहि मचा दी थी, एक बार फिर अपने पांव पसार रहा है। परंतु इस बार हम तैयार हैं। इसीलिए ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी ने सीएमएस, कोरोनेशन हॉस्पिटल एवं एमएलए प्रीतम सिंह जी को 1,80,000 मास्क डोनेट किए। मानवता के कल्याण के लिए हम हर क्षण तत्पर रहे हैं और आप सबकी सहायता से आगे भी डटे रहेंगे।
ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी
DETAILS
Start: May 24, 2023 @ 10:00 am End: May 24, 2023 @ 5:00 pm Cost: Free Website: jyotiswarnimsociety.com