यह तो विश्वविख्यात है की यदि जीवन में रस न हो तो जीवन नीरस हो जाता है। संपूर्ण सृष्टि जीवन के नौ रसों का सम्मिलित मिश्रण है। शृंगार रस, हास्य रस, रौद्र रस, करुण रस, भयानक रस, वीभत्स रस, वीर रस, अद्भुत रस, शांत रस। कला मंच द्वारा “अभिव्यक्ति – रसों की” कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसको मुख्य अतिथि के रूप में माननीय “श्री सुनील उनियाल गामा” जी ने सुशोभित किया। कला मंच द्वारा “ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसाइटी” के सदस्यों को आमंत्रित करने तथा जीवन दर्शन का इतना सुंदर व सजीव चित्रण मंच पर प्रस्तुत करने के लिए हम सभी कला मंच का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें इसी प्रकार उन्नति की ओर अग्रसर होने की शुभकामनाएं देते हैं।
ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी
" एक कदम मानवता कि ओर"
DETAILS
Start:
Mar 14, 2022 @ 10:00 am
End:
Mar 14, 2022 @ 5:00 pm
Cost:
Free
Website:
jyotiswarnimsociety.com
ORGANIZER
Phone:
0135 – 3503290
Email:
support@jyotiswarnimsociety.com
Website:
jyotiswarnimsociety.com
VENUE
Kala Manch, Dehradun